सदर और गोल बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था बनाने व्यापारियों की समस्या दूर करने एस पी से मिले महापौर

1
IMG-20201106-WA0049

सदर और गोल बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था बनाने व्यापारियों की समस्या दूर करने एस पी से मिले महापौर

एस पी ने कहा अनावश्यक बेरिकेटिंग नही होगी पुलिस व्यापारियों की करेगी सहयोग

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 नवम्बर 2020

बिलासपुर। शहर में त्यौहारी सीजन के दरमियान सदर बाजार और गोल बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और मुख्य मार्ग में लगाए गए बेरिकेट को धनतेरस और दिवाली तक हटाने का आग्रह व्यापारियों ने महापौर रामशरण यादव से की जिसके बाद शुक्रवार को महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन एस पी प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्या बताते हुए महापौर ने कहा कि सदर बाजार जाने वाले सिम्स चौक के पास साल भर बेरिकेट लगा दिया जाता हैं साथ ही सिटी कोतवाली के पास भी रास्ता बंद किया जाता हैं व्यापारियों ने बताया कि हर साल धनतेरस पर पुलिस द्वारा गोल बाजार और सदर बाजार में दोपहर 2 बजे से बेरिकेट लगा दिया जाता हैं जिसके कारण व्यापार प्रभावित हो जाता हैं। इसपर एस पी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि पुलिस त्यौहारी सीजन में व्यापारियों की पूरी सहियोग करेगी । सदर बाजार और सिटी कोतवाली के पास अनावश्यक बेरिकेटिंग नही की जाएगी लेकिन इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ेगा तो व्यवस्था सुधारने के लिए बेरिक्वटिंग की जाएगी यदि मार्ग खाली रहता है। तो बेरिकेटिंग नही होगी । साथ ही यातयात पुलिस को बाजार में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। एसपी से मुलाकात के समय गोलबाजार और सदर बाजार के व्यापारी मौजूद रहे।

About The Author

1 thought on “सदर और गोल बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था बनाने व्यापारियों की समस्या दूर करने एस पी से मिले महापौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *