गोली से घायल पूजा शर्मा ने तोड़ा दम, पुलिस जाँच जारी
गोली से घायल पूजा शर्मा ने तोड़ा दम, पुलिस जाँच जारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 06 नवम्बर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
गुरूग्राम — मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों की गोली से घायल धमतरी की इंजीनियर पूजा शर्मा ने आखिरकार मेदांता अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया है जिन्हें धमतरी लाया जा रहा। वहीं पुलिस एसआईटी गठित कर मामले की छानबीन कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतका छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एढाड़ी नवागांव की रहने वाली थीं ,इनका परिवार रायपुर में ही रहता है। पूजा दिल्ली में अपने रिश्तेदार के साथ रहकर गुरुग्राम की एक नामी सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर का काम करती थीं। उनका शव का पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस मामले की जाँच को लेकर पुलिस ने एसआईटी गठित कर क्राइम ब्रांच की सेक्टर-40, सेक्टर-17 सहित पांच टीमों को अपने स्तर पर मामले की जांँच करने के लिये कहा है। इसके अलावा सेक्टर-65 थाना पुलिस अलग से जांच कर रही है।
इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने आसपास के इलाकों में लगे 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन किसी फुटेज में कुछ भी साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस मामले को लूट की नीयत से हमला करने के साथ ही आपसी रंजिश को लेकर हमला किये जाने को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी।
क्या है मामला ?
सेक्टर-65 थाने में पूजा के दोस्त सागर मनचंदा द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक पूजा शर्मा मंगलवार को गुरुग्राम (हरियाणा) के सेक्टर-40 में उनसे मिलने पहुँची थीं। सागर मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की के रहने वाले हैं। सेक्टर-31 इलाके के एक होटल में खाना खाने के बाद दोनों जयपुर हाईवे पर घूमने के लिये क्रेटा कार से निकले थे। कार पूजा चला रही थीं। हाईवे से आने के बाद दोनों सेक्टर-65 इलाके की एम 3 एम सोसायटी में पहुंँचे थे। वहां पर सागर ने एक फ्लैट बुक करा रखा है। फ्लैट देखने के बाद दोनों वापस सेक्टर-40 लौट रहे थे। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से 50 मीटर पहले कार के सामने एक बाईक आने पर पूजा ने कार की रफ्तार धीमी कर दी थी। बाइक पर तीन युवक थे , इनमें से दो युवक कार के दोनों तरफ खड़े होकर शीशा नीचे करने का दबाव बनाया। दबाव में नहीं आने पर एक युवक ने पहले सागर के ऊपर गोली चलायी लेकिन नहीं लगी। गोली चलते ही पूजा ने कार को आगे बढ़ा दिया था। फिर दूसरे युवक ने पूजा पर गोली चला दी थी जो उनके सिर में लगी ,इसके बाद सभी फरार हो गये। उनके जाने के बाद सागर कार चलाते हुये पूजा को लेकर मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। डाक्टरों ने बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन वह जिदगी की जंग हार गईं।