ममता के गढ़ बंगाल में गरजे अमित शाह

0

 ममता के गढ़ बंगाल में गरजे अमित शाह

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 नवम्बर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बाँकुड़ा — दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंँचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बांकुड़ा जिले के आदिवासियों के गढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राज्य में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही परिवर्तन संभव है तथा राज्य में दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। शाह ने तृणमूल सुप्रीमो पर प्रहार करते हुये कहा कि राज्य में ममता बनर्जी के प्रति भयंकर जनाक्रोश दिख रहा है। उनकी जनविरोधी नीतियों का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों को भारी उम्मीदें दिख रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां उपस्थित लोगों की भीड़ व उनका उत्साह बता रहा है कि ममता सरकार की मृत्यु की अब घंटी बज चुकी है यानि उसके अंत का समय आ गया है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों को भारी उम्मीदें दिख रही है। मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल में भी परिवर्तन होगा और अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा यहां दो-तिहाई बहुमत की सरकार बनायेगी। शाह ने कहा कि ममता बनर्जी केंद्र की योजनाओं को राज्य में गरीबों तक पहुंँचने नहीं दे रही है, इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। वह इस डर से इन योजनाओं को  लागू नहीं कर रही है कि से भाजपा को फायदा होगा, लेकिन इससे भाजपा को रोका नहीं जा सकता है। बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गरीबों व युवाओं का हक मारने वाली इस भ्रष्टाचारी व अत्याचारी सरकार को बंगाल से उखाड़ फेंकिये। हम आपसे वादा करते हैं कि बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों, दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के लिये 80 से ज्यादा योजनायें चला रही है, लेकिन बंगाल के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। आयुष्मान भारत से लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर यहांँ चौमुखी विकास होगा। इधर, बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद शाह बांकुड़ा के रविंद्र भवन में जंगलमहल के कई जिलों के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक किये और बांकुड़ा में उन्होंने एक आदिवासी के घर में दोपहर का भोजन भी किया। इसके पहले उन्होंने पिछले महीने न्यायिक हिरासत में मरनेवाले वाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से भी मुलाकात की।

अमित शाह कर रहे नाटक – तृणमूल कांग्रेस 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने उन पर निशाना साधा और इसे चुनावी स्टंट करार दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल आकर शाह नाटक कर रहे हैं , बंगाल की जनता उनके झांँसे में आने वाली नहीं है। यहांँ की जनता ममता बनर्जी के साथ हैं और फिर तृणमूल की ही सरकार अगले साल बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने बड़े-बड़े वादे कर किस तरह पूरे देश को धोखा दिया इसे लोग भूले नहीं हैं। चाहे अमित शाह यहांँ कुछ भी कर लें यहांँ की जनता ममता बनर्जी के ही साथ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *