बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक कवर्धा प्रवास पर : बैंक कर्मचारियों व समितियों से समस्याओं पर की चर्चा
बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक कवर्धा प्रवास पर : बैंक कर्मचारियों व समितियों से समस्याओं पर की चर्चा
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 नवम्बर 2020
कवर्धा । बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक छत्तीसगढ़ कवर्धा प्रवास में बैंक कर्मचारियों से मुलाकात किए ,बैंक तथा समितियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किए और धान खरीदी में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिए। सभी कर्मचारियों ने माननीय अध्यक्ष द्वारा कर्मचारी हितों एवं संस्था हितो में खुले मन से चर्चा किए जिससे सभी कर्मचारियों में हर्ष व खुशी का माहौल देखा गया।
इस अवसर पर तुका राम जिला पंचायत सदस्य,भूपेश चंद्रवंशी प्राचार्य अपेक्स बैंक रायपुर, भूपेंद्र सिंह ठाकुर एमडी भोरमदेव शक्कर कारखाना , बद्री चंद्रवंशी नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक,दाऊ हरेंद्र चंद्राकर पूर्व मंडी अध्यक्ष,इश्वरी साहू प्रांताध्यक्ष सहकारी समिति कर्मचारी संघ,गंगुदास मानिकपुरी, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ, अजय चंद्राकर jउपाध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ, विक्की चंद्राकर , जितेंद्र चंद्राकर जी एवं सभी कर्मचारी साथी गण उपस्थित हुए।
Outplay, Outlast, Outwin – Online Gaming Awaits! Lucky cola