ईदगाह में हनुमान चालीस पढ़ने पर चार युवक जेल दाखिल

27
6D8AB993-BFB5-4F97-BD99-E7A896E88AED

ईदगाह में हनुमान चालीस पढ़ने पर चार युवक जेल दाखिल

भुवन वर्मा बिलासपुर 04 नवम्बर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मथुरा — उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित गोवर्धन इलाके की बरसाना रोड स्थित ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभी हाल ही में नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में दो मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला शांत नहीं हुआ था कि मंगलवार को जतीपुरा मार्ग गोवर्धन निवासी चार युवक सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा ठाकुर और कृष्णा ठाकुर ईदगाह परिसर में पहुंँचे और हनुमान चालीसा पढ़कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और आनन फानन में चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले मुल्ज़िमों के मुताबिक उन्होंने भाईचारा बढ़ाने के लिये ऐसा किया। पुलिस के मुताबिक मुल्ज़िमों का कहना है कि जब मंदिर में नमाज पढ़ी जा सकती है तो मस्जिद में हनुमान चालीसा क्यों नहीं ? वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने कहा है कि मथुरा को हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और ऐसे में किसी भी समुदाय के व्यक्तियों को शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जायेगी , ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ना करे।

About The Author

27 thoughts on “ईदगाह में हनुमान चालीस पढ़ने पर चार युवक जेल दाखिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed