आज लालू के गढ़ में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी

0
IMG-20201101-WA0005

आज लालू के गढ़ में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 नवम्बर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

पटना (छपरा) — बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये 03 नवंबर को होने वाले चुनावी सीटों के लिये सभी दलों का प्रचार जोरों पर है। सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी रैलियांँ हो रही हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली लालू के गढ़ छपरा सुबह 10;00 बजे से होगी। इसके बाद पीएम मोदी समस्तीपुर में 11.30 बजे और मोतिहारी में दोपहर 01:00 बजे से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की अंतिम चुनावी रैली बगहा में दोपहर 03:00 बजे से होगी। गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिये चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं. पहले चरण के लिये 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था ,दूसरी चरण की सीटों के लिये 03 नवंबर को वोटिंग होनी है. तीसरे और अंतिम चरण के लिये 07 नवंबर को वोटिंग होगी वहीं चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *