सांसद सुनील सोनी का हुआ नागरिक अभिनंदन तिल्दा में

0
IMG-20190905-WA0011


दिलीप वर्मा, तिल्दा-नेवरा। 5 सितंबर 2019

तिल्दा नेवरा।रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी का आज चुनाव जीतने के बाद पहली बार नगर आगमन हुआ। सांसद तय समय अनुसार दोपहर 2 बजे तिल्दा नेवरा पहुँचे। उनके साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंजय शुक्ला भी थे। सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ कौशलेश पैकरा के निवास के पास राजू शर्मा के नेतृत्व में उनका जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में कुछ देरी की सूचना मिलने पर सांसद रेस्ट हाउस चले गए जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया। भोजन के बाद दीनदयाल चौक से सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धन्यवाद रैली निकाली। रैली दीनदयाल चौक से निकलकर स्टेशन चौक होते हुए हेमुकलानी चौक , अग्रसेन चौक होते हुए गांधी चौक पहूंची जहां सांसद ने एक सभा को संबोधित किया। सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगों ने मुझे रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया उसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं आने वाले 5 साल में आपके नगर के विकास की जवाबदारी मेरे कंधे पर है। केंद्र सरकार के द्वारा 135 कल्याणकारी योजनाओं को पूरे रायपुर लोकसभा में संपादित कराने के साथ ही तिल्दा नेवरा नगरपालिका को एक आदर्श नगर पालिका में स्थापित करने का प्रयास मेरे द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। मंच पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी के किसान नेता श्री राजू शर्मा प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अंजय शुक्ला तिल्दा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष नरसिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुमन गोस्वामी, सक्रिय सदस्यता प्रभारी डॉ कौशलेश पैकरा एवं अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे। सांसद सोनी के अभिनंदन समारोह में आज प्रमुख रूप से स्वागत करने वालों में राजू शर्मा, डॉ कौशलेश पैकरा, रमेश रिंकू अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुमन गोस्वामी, विस्तारक पवन अग्रवाल, सूरज नारायण शर्मा, सुदेश जैन, विकास कोटवानी, दीपक शर्मा, संतोष छाबड़िया, निखिल जैन, अनिल शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष रवि सेन, सुकदेव वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, पोषण वर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरसिंह वर्मा, बृजलाल वर्मा, भागबली साहू, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed