शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का हुआ सम्मान…
दिलीप वर्मा ,तिल्दा-नेवरा, 5 सितंबर 2019।
तिल्दा नेवरा- स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा 05 सितंबर 2019 को शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली की जयंती पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीरा अग्रवाल के द्वारा विद्यालय के सभी आचार्यों को हरियाली के प्रतीक पौधा भेंट कर शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि शिक्षक ही पूरे विश्व का निर्माता होता है। उनके द्वारा ही बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को हम प्राप्त करते हैं। उन्होंने एक कहा कि माटी की लौंदी से तैयार किए हुए रचना कैसे एक नए प्रतिभा व कल्पना को उजागर करती है ,जो समाज में जीवन जीने का साधन बनती है।साथ में अग्रवाल समाज के सदस्य श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे ।
सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा विद्यालय के संयोजक श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं खुद जहां हैं वहीं पर रहते हैं, मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रवण कुमार साहू ने अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के पधारे हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ यह भी कहा कि जब भी हमें मौका मिले आप सादर आमंत्रित रहेंगे इस मौके पर उपस्थित आचार्य- प्राचार्य श्री श्रवण कुमार साहू , श्री देवी लाल पटेल, श्री अशोक कुमार वर्मा ,श्री नरेश साहू ,श्री टू केश्वर वर्मा, श्री विक्रम पटेल, श्री नरेश साहू ,श्री सतीश साहू, तोरण मनहरे, भुनेश्वर विश्वकर्मा ,श्रीमती हेमा देवांगन, श्रीमती बिमलेश्वरीश्वरी वर्मा ,श्रीमती नीलम पांडेय, श्रीमती अंगेश्वरी वर्मा ,श्रीमती बिना विश्वास, श्रीमती ललिता निर्मलकर ,श्रीमती छाया साहू, श्रीमती उत्तरा वर्मा, श्रीमती बिना गोस्वामी ,श्रीमती शशि किरण वर्मा ,पद्मनी वर्मा, आशा वर्मा, श्रीमती नेहा देहारी ,संतोषी पटेल पार्वती वर्मा, स्वाति वर्मा एवं सुकन्या दीक्षित थे।