एक नवंबर से 22 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करे छत्तीसगढ़ सरकार : टेसूलाल धुरंधर

31
93EE7311-2749-4DCC-8088-452A39671F0B

एक नवंबर से 22 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करे छत्तीसगढ़ सरकार : टेसूलाल धुरंधर

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अक्टूबर 2020

बलौदाबाजार..
विधानसभा चुनाव में बलौदाबाजार से भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे टेसूलाल धुरंधर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष धान फसल की कटाई लगभग पंद्रह अक्टूबर के आसपास प्रारंभ हो जाती है इसी का ध्यान रखते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किसानों के धान की खरीदी एक नवंबर से चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ की जाती थी मगर भोले- भाले किसानों को तनिक भी एहसास नहीं था कि कांग्रेस के छलावा में आकर सरकार बदलने का खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि लौटते मानसून के अप्रत्याशित भारी बरसात से किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड़ा सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति के नाम पर खानापूर्ति की जाती रही मुआवजा के नाम पर फूटी कौड़ी भी आज तक पीड़ित किसानों को नहीं मिली.गिरदावरी के नाम पर किसानों के खेत का रकबा षड़यंत्रपूर्वक कम किया जा रहा .एक नवंबर से प्रारंभ होने वाली धान खरीदी को जानबूझकर कर बिचौलियों को लाभ पहुंचाने एक दिसंबर से खरीदने का फरमान जारी किया गया ताकि जरूरत का मारा किसान औने-पौने दाम पर फसल बेचने मजबूर हो सके.पिछले वर्ष के धान खरीदी के अंतर का पैसा तथाकथित न्याय योजना के चलते अब तक अप्राप्त है कब तक मिलेगा कोई नहीं बता सकता है । उन्होंने बताया कि पिछले साल तक केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से 43 लाख मीट्रिक टन चांवल खरीदी करती थी इस वर्ष छत्तीसगढ़ के कृषकों के हित में उदारतापूर्वक बिना राज्य सरकार के मांगे 60 लाख मीट्रिक टन चांवल अर्थात् पिछले वर्षों की अपेक्षा डेढ़ गुणा खरीदी करने राशि भी आबंटित कर दी है । अतः कृषक हितैषी होने का ढोल पीटने वाली छत्तीसगढ़ सरकार भी 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की अपनी नीति में परिवर्तन करते हुए डेढ़ गुणा अर्थात् 22 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी एक
नवंबर से शुरू करे।

🙏प्रेषक🙏
टेसूलाल धुरंधर (गुरूजी)
भाजपा विधायक प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ ..

About The Author

31 thoughts on “एक नवंबर से 22 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करे छत्तीसगढ़ सरकार : टेसूलाल धुरंधर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed