प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से

0
1BE5F950-1FB6-440A-ADA9-2608BA45F6AB

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। जहाँ आज वे सबसे पहले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद केवड़िया पहुँचकर जंगल सफारी पार्क, चिल्ड्रन पार्क समेत कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं कल 31 अक्टूबर को आरोग्य कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे , स्टैच्यू आफ यूनिटी जाकर सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और नये IAS अफसरों को संबोधित करने के बाद सी प्लेन से अहमदाबाद के लिये रवाना होंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का  मार्च के अंत में कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत के बाद से यह पहला दौरा होगा। आज प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा पहले से तय था। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार वे आज दोपहर के बाद दिल्ली से सीधा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले थे, लेकिन केशुभाई की मौत की वजह से वे अब पहले गांधीनगर आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे फिर केवडिया के लिये रवाना होंगे। पीएम मोदी का अटनी माँ हीरा बा से भी संक्षिप्त मुलाकात करने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से केवडिया पहुंँचेंगे। पीएम मोदी सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क जंगल सफारी’ का उद्घाटन करेंगे जो भारत के लौह पुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है। इसके बाल फेरी बोट , भारत भवन, आरोग्य वन , आरोग्य कुटीर , एकता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, ग्लो गार्डन, केक्टस गार्डन, एकता नर्सरी का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी केवडिया में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

कल 31 अक्टूबर का कार्यक्रम

सुबह 07:00 बजे आरोग्य कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे , सुबह 07:30 बजे स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती के दिन स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सुबह 08:00 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एकता परेड की सलामी लेंगे। सुबह 08:45 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। सुबह 09:00 बजे के बाद IAS अधिकारीयों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसके बाद तालाब नंबर 03 पर से सी प्लेन का उद्घाटन करके अहमदाबाद के लिये रवाना होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *