पूर्ववर्ती सरकार में मरवाही नही पहुँचा विकास – भूपेश बघेल
पूर्ववर्ती सरकार में मरवाही नही पहुँचा विकास – भूपेश बघेल
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 अक्टूबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मरवाही — छत्तीसगढ़ के एकमात्र मरवाही विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम सीमा पर है। छग के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गढ़ मरवाही के रण में नामांकन के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीनदिवसीय लगातार दस चुनावी सभा प्रस्तावित है। प्रचार के पहले दिन उन्होंने डोंगरिया , कोटगार और जोगीसार में चुनावी सभा को संबोधित किया। डोंगरिया में मुख्यमंत्री बघेल ने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले की गौरवशाली इतिहास को दोहराते हुये उन्हें विकसित करने और सँवारने की बात करते हुये कहा कि मरवाही की जनता ने हमेशा विकास का साथ दिया है और आज यहाँ की जनता कांग्रेस के साथ है।
उन्होंने आगे कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनायें हैं , मैं इस जिले के प्राकृतिक सौंदर्य से काफी प्रभावित हूँ। वहीं पूर्ववर्ती रमन सरकार पर हमला बोलते हुये उनके पन्द्रह वर्षों के शासनकाल के दौरान मरवाही को उपेक्षित करने का आरोप लगाया। सीएम बघेल ने कहा कि रमन सरकार ने विकास यात्रा तो निकाली लेकिन विकास मरवाही तक नही पहुँचा। रमन सिंह पंद्रह साल तक मरवाही नही आये और अब आ रहे हैं। मरवाही में अपने जीत के प्रति आश्वस्त सीएम बघेल ने कहा कि हम प्रदेश में जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे , मरवाही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता की मेहनत जरूर रंग लायेगी।
जेसीसीजे विधायकों के कांग्रेस में प्रवेश के चर्चा पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कुछ लोग आना चाहते हैं लेकिन निर्णय हाईकमान को करना है, मैं नहीं चाहता कोई दलबदल हो हमारे पास तो पर्याप्त संख्या है,अगर कोई हमारे पार्टी में आना चाहता है उसके बारे में हाईकमान फैसला करेगी। इस चुनावी सभा को मुख्यमंत्री के अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव , आबकारी मंत्री कवासी लखमा , खाद्यमंत्री अमरजीत भगत , पीसीसी चीफ मोहन मरकाम , कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत , बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय , रश्मि सिंह , अटल श्रीवास्तव , मोहित केरकेट्टा ने भी संबोधित किया। कल मुख्यमंत्री बघेल बगरा और लोहारी में आमसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिये 03 नवम्बर को मतदान होना है।
Play Smarter, Win Bigger – Your Time is Now Lucky cola