सिवनी में गरजे सिंहदेव कहा – मरवाही की जवाबदारी कांग्रेस को दीजिये, साथ मिलकर कार्य करेंगे
सिवनी में गरजे सिंहदेव कहा – मरवाही की जवाबदारी कांग्रेस को दीजिये, साथ मिलकर कार्य करेंगे
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 अक्टूबर 2020

मरवाही । दक्षिण मरवाही के सिवनी ग्राम में मरवाही उपचुनाव में आज माननीय स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी की सभा हुई जिसमें सभी सिवनी वासियों ने हिस्सा लिया। बाबा साहब ने जनता से अपील किया कि मरवाही की जवाबदारी कांग्रेस को दीजिये,साथ मिलकर कार्य करेंगे।

इस कार्यक्रम में सम्मानीय शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम विधायक- शैलेश पाण्डेय श्रीमती अम्बिका सिंहदेव पूर्व सांसद इंग्रिड जी अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता श्री श्रीमती जयश्री शुक्ला श्री सुशील शर्मा श्रीमती अज़रा जी श्री विनय शुक्ला श्री अमित तिवारी श्री नारायण शर्मा श्री संजय गुप्ता श्री सुरेंद्र श्री बेचूराम अहिरेश श्री शंकर कवर श्रीमती अर्चना पोर्ते,श्रीमती ओमवती पेन्द्रों और कांग्रेस के सिवनी के सभी सेक्टर बूथ के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सिवनी की जनता किसान भाई और सभी विशिष्ट जन उपस्तिथ थे।
About The Author


Victory Awaits – Will You Answer the Call? Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.