बैजनाथ चंद्राकर अपेक्स अध्यक्ष का उमरखौही सेक्टर के आमाखोली, डूंगराराम, करगीखुर्द घठोली परिक्षेत्र में रहा सघन चुनावी जनसम्पर्क अभियान
बैजनाथ चंद्राकर अपेक्स अध्यक्ष का उमरखौही सेक्टर के आमाखोली, डूंगराराम ,करगीखुर्द घठोली परिक्षेत्र में रहा सघन चुनावी जनसम्पर्क अभियान
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 अक्टूबर 2020
मरवाही । बैजनाथ चन्द्राकर (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक) अपैक्स बैंक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव ने गत दिवस उमरखौही सेक्टर के आमाखोली,डूंगराराम ,करगीखुर्द,घठोली में कांग्रेस प्रत्याशी डांक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव के लिए जनता से सम्पर्क कर विजयी बनाने की अपील की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में मरवाही क्षेत्र काफी उपेक्षित रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादा पूरा करते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही को नया जिला बनाया । जिससे मरवाही परी क्षेत्र का विकास तेजी से होगा । इस अवसर पर अंचल के कांग्रेस के नेता सरपंच शिवप्रसाद गोंड़, तुफानसिंह ध्रुव, कृपालसिंह मनोहर सिंह रमनसिंह,गुलाब सिंह, रायसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता गन उपस्थित रहे।
Winning Starts with One Click – Join the Game! Lucky cola