चाकू की नोंक पर लूट की कोशिश आरोपी गिरफ्तार

12
IMG-20190903-WA0012

एक ट्रक ड्राइवर से चाकू की नोक पर रुपये की मांग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दिलीप वर्मा, तिल्दा-नेवरा

गत रात्रि में संभव स्पंज आयरन प्लांट सरोरा के पास एक ट्रक ड्राइवर निर्मल साहू डीपापारा भटली जिला रायगढ़ निवासी अपनी ट्रक लेकर खड़ा था, तभी कुछ अज्ञात आरोपी उसके पास पहुँचकर शराब पीने 500 रुपये की मांग कर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ट्रक की चाबी को भी जबरदस्ती निकाल लिए। एक आरोपी द्वारा चाकू दिखाकर धमकी चमकी भी की गई। इसी बीच कुछ लोग आ गए जहाँ आरोपी वहाँ से फरार हो गए।
ट्रक चालक ने नेवरा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के हुलिए व उनके द्वारा इस्तेमाल किये दोपहिया वाहन का नंबर भी पुलिस को बताया। नेवरा पुलिस जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई दोपहिया मोटर साइकिल क्रमांक CG 04 LT 0803 को आरोपी मिर्जा सोहेल बेग पिता मिर्जा अजमेर 19 वर्ष ताज नगर नेवरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया व पूछताछ में आरोपी ने घटना के सम्बंध में अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर एक नाबालिक को भी गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया।
नेवरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 327, 294, 506 34 एवं भादवी की धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

About The Author

12 thoughts on “चाकू की नोंक पर लूट की कोशिश आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed