मुहिम सीमा का अभियान अनवरत जारी : कोविड-19 गाईडलाइन के साथ स्टेशनरी व अन्य सामग्री वितरित

1
41A8F202-F16B-473E-8DD8-BF60E2B3F283

मुहिम सीमा का अभियान अनवरत जारी : कोविड-19 गाईडलाइन के साथ स्टेशनरी व अन्य सामग्री वितरित

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अक्टूबर 2020

बिलासपुर ।एक रूपया मुहिम के संचालिका सुश्री सीमा वर्मा द्वारा कोविड 19 से संबंधित गाइड लाइन का पालन करते हुए आज ताला पारा बिलासपुर के बच्चों के बीच ड्राइंग कॉम्पटीशन रखा गया । जिसमें बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया बच्चो ने खूबसूरत ड्राइंग बनाया गया,सीमा वर्मा के द्वारा लगातार बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ गुड टच बैड टच,बाल विवाह,बाल मजदूरी, पॉक्सो एक्ट,साइबर कानून की जनकरी दी जाती है । सीमा का मानना है बच्चे देश का भविष्य है। इन्हे सही दिशा देना जरूरी है,सीमा एक रूपया मुहिम के तहत लोगो को समझने की कोशिश कर रहे हैं । आप दिया तले अंधेरा ना बने अपने आस पास के जरूरत मंद लोगो की मदद कीजिए,,,।

About The Author

1 thought on “मुहिम सीमा का अभियान अनवरत जारी : कोविड-19 गाईडलाइन के साथ स्टेशनरी व अन्य सामग्री वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *