कोर बैंकिंग साल्यूषन एवं एडआन सर्विस पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कोर बैंकिंग साल्यूषन एवं एडआन सर्विस पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 अक्टूबर 2020
आन लाईन फन्ड ट्रांसफर के तकनीकि प्रषिक्षण से एम्लाईज के कार्यकौषलता में वृद्धि होगी। ऐसे प्रशिक्षण जिला स्तर पर भी आयोजित किया जावें – बैजनाथ चन्द्राकर
नवा रायपुर। अपेक्स बैंक द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय, नया रायपुर में कोर बैंकिंग साल्यूषन एवं एडआन सर्विस पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16-10-2020 से 18-10-2020 का आज का समापन हुआ। प्रषिक्षण सत्र में 25 प्रतिभागी & अपेक्स बैंक के समस्त शाखा प्रबंधक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों रायपुर एवं दुर्ग के षाखा प्रबंधकों को प्रषिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने सहकारी बैंकिंग सेवा में तकनीकि प्रशिक्षण एवं निरीक्षण की अनिवार्यता पर जोर दिया।
प्रशिक्षण से एम्प्लाईस की : कार्यक्षमता एवं तकनीकि कौषलता बढ़ती है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेष सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना] गोधन न्याय योजना एव धान खरीदी अंतर्गत सहकारी बैंकों द्वारा किसानों के बचत खाते में राशि का त्वरित हस्तातरण में कोर बैंकिंग सेवा एवं ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर केन्द्रित यह प्रषिक्षण अनिवार्य है। संकाय सदस्यों एवं विषय विषषज्ञों द्वारा धान खरीदी म्यूल, फण्ड ट्रांसफर, लोन मैनुअल व एडवांसेस, फसल बीमा, साइबर काइम, जीएसटी म्यूल, स्टीकर & एसटीआर, एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, क्लियरिंग एवं गोधन व वर्मी कम्पोस्ट आदि के संबंध में तकनीकि प्रषिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के0एन0कान्डे, ओएसडी श्री अविनाष श्रीवास्तव, श्री एल0 के चौधरी, श्री अजय भगत, श्री सी०पी0 व्यास, श्री प्रभात मिश्रा, श्री ए0के0लहरे, श्री गुंजार सिंह ठाकुर, श्री अभिषेक तिवारी, श्रीमती रूमित सोढ़ी, श्री विनय मिश्रा, छत्तीसगढ़ सहकारी प्रषिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य श्री भूपेष चन्द्रवंषी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। अंत में प्राचार्य श्री भूपेष चन्द्रवंषी ने आभार व्यक्त किये।
Where Winning is Just a Click Away Lucky cola