एक रूपया मुहिम के द्वारा लगातार 4 वर्षों से जरूरत मंद बच्चो को शिक्षा सेवा अनवरत जारी
एक रूपया मुहिम के द्वारा लगातार 4 वर्षों से जरूरत मंद बच्चो को शिक्षा सेवा अनवरत जारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अक्टूबर 2020
बिलासपुर । एक रूपया मुहिम के द्वारा लगातार 4 वर्षों से जरूरत मंद बच्चो को
शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा लॉकडाउन के इस विषम परिस्थितियों में भी बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे इसके लिए सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा बच्चो को स्टेशनरी का सामान बांटा गया साथ में बच्चो को कोरोना से बचने के उपाय बताया गया
सीमा आम जनता से अपील करती हैं आप सब अपने आस पास के जरूरत मंद लोगो की मदद कीजिए सुधार अपने आस पास से होगा
इसी कड़ी में आज निराला नगर के पीछे बस्ती में स्टेशनरी व आवश्यक सामग्री वितरण किया गया ।
About The Author




Winning Starts with One Click – Join the Game! Lucky cola