श्रीरामसेतु राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो – पुरी शंकराचार्य
श्रीरामसेतु राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो – पुरी शंकराचार्य
भुवन वर्मा बिलासपुर 08 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जगन्नाथपुरी — पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि श्रीरामसेतु श्रीरामभद्र की अद्भुत कृति है। नासा के उपग्रह के द्वारा प्राप्त उसके चित्र को भी विश्वस्तर पर प्रसारित किया जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि जल में निमग्न उस सुदृढ़ सेतु को जल से ऊपर आठ – दस फीट ऊंँचा कर दिया जाये, तब वह यातायात का प्रशस्त मार्ग भी बन सकता है। पूर्व शासनकाल में उसे विखण्डित होने से बचाने में भगवद्प्रेरित हृदय से हमारे संघर्ष तथा प्रयत्न का हम केवल स्मरण दिलाना उचित समझते हैं। वर्तमान शासन तन्त्र से हमारा अनुरोध है कि श्रीराम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर उद्घोषित कर उसे प्रशस्त राजमार्ग का रूप प्रदान कर क्षेत्र की सुरक्षा और उसके समुचित विकास का मार्ग प्रशस्त कर स्वयं के तथा देश के गौरव को उज्जीवित करें।
About The Author

