15 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ शासन एमएसपी पर धान खरीदी शुरू करें :विपिन बिहारी वर्मा

1
Screenshot_20201004-201326

15 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ शासन एमएसपी पर धान खरीदी शुरू करें :विपिन बिहारी वर्मा

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 ओकटुबर 2020

बलोदा बाजार  । वरिष्ठ  भाजपा नेता सामाजिक सदस्य  विपिन बिहारी वर्मा  संरक्षक वह पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष कुर्मी समाज   ने कहा कि प्रदेश के अनेक हिस्सों में हरूना धान की कटाई शुरू हो गई है । अतः सरकार 15 अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के अंत तक । हरूहना धान की कटाई पूर्ण हो - जाएगी। जिन किसानों ने हरहूना | यानी जल्दी पकने वाली किस्म की खेती की है उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए 1 दिसंबर तक इन्तजार करना कठिन होगा। श्री वर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने 15 अक्टूबर से धान खरीदी प्रारंभ नही । की तो किसान अपनी उपज औने पौने दाम में कोचियों के पास बेचने के लिए मजबूर हो जायेगें। वैसे भी देश के अनेक राज्यों की सरकारों ने 1 अक्टूबर से पहले ही न्यूनतम से पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चूंकि केंद्र सरकार ने उदारता का परिचय देते हुये राज्य को 9 हजार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत भी कर दी है। अतः किसानों की सुविधा के मद्देनजर राज्य में भी 15 अक्टूबर से धान

की खरीदी शुरू करने हेतु ठोस कदम उठाना चाहिए।

About The Author

1 thought on “15 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ शासन एमएसपी पर धान खरीदी शुरू करें :विपिन बिहारी वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *