होटल एसोसिएशन के पुनः अध्यक्ष बने प्रकाश सोंथलिया
होटल एसोसिएशन के पुनः अध्यक्ष बने प्रकाश सोंथलिया
भुवन वर्मा बिलासपुर 03 अक्टूबर 2020

बिलासपुर । बिलासपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर प्रकाश सोंथलिया निर्विरोध रूप से चुने गए। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा। ऑनलाइन वाट्सअप माध्यम से सोंथलिया ने अपने सफलतापूर्वक तीन साल पूरे होने पर आने वाली नई टीम का मैसेज डालकर स्वागत किया। वहीं सभी संरक्षक और सदस्यों ने उन्हें दोबारा अध्यक्ष चुने जाने का समर्थन किया। ऑनलाइन टेलीफोनिक वोटिंग चौकसे, अमित आजमानी, अब्दुल अजीज, अनिल कहानी, इंद्रजीत सिंह, यशवंत सराफ ने ऑनलाइन वोटिंग से अपनी सहमति जताया। वहीं निर्विरोध
अध्यक्ष बनाए जाने पर सोंथलिया ने
आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद से आत्मबल का एहसास हुआ। सही मायने में यह मेरे जीवन की पूंजी का अहम हिस्सा भी है। सभी को विश्वास दिलाता हूं की बीते कार्यकाल से आगे के काल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए करेंगे। इस अवसर पर अशोंक टूटेजा, सुनील छाबड़ा, अटल कैलाश मुरारका, अमित टूटेजा, अंकित छाबड़ा, अटल श्रीवास्तव और सुरेंद्र छाबड़ा, मंसूर वनक, रवि पमनानी, हुए उत्साह से होटल व्यवसाय को ऊपर उठाने काम करेंगे। संरक्षक में रामअवतार अग्रवाल, नरेश शाह, राजेश शाह आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित किये । पर्यावरण के प्रति उनका कार्य अंचल के लोगों में एक विशेष स्थान रखती है ।

विगत 5 वर्षों से शहर की पुनः हरियाली लाने का संकल्प लिए प्रकाश सोंथालिया व उनकी टीम आज बिलासपुर के हर कॉलोनी में पौधे रोपित कर संरक्षण के साथ दायित्व निर्वहन कर रहे हैं । पुनः शुभकामनाएं बधाई।
About The Author


Compete to Win Big – Play Now! Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.