सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए लोगो का जागरूक होना जरूरी है : सीमा एक रूपया मुहिम

867
IMG-20201001-WA0061

सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए लोगो का जागरूक होना जरूरी है : सीमा एक रूपया मुहिम

भुवन वर्मा बिलासपुर 1अक्टूबर 2020

:बिलासपुर । एक रूपया मुहिम के तहत आज बिल्हा के ग्राम दोडकी,ग्राम केवाचि,एवं ताला गांव के जरूरत मंद बच्चो को स्टेशनरी का सामान बांटा गया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है सीमा का मानना है सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए लोगो का जागरूक होना जरूरी है,एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा चाइल्ड लाइन के साथ जरूरत मंद बच्चों को लगातार जागरूक करने हेतु सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए जागरुकता सेमिनार करवाए जा रहे
जिसमें बच्चो को कोरोनावायरस से बचने हेतु हाथ धोने के तरीके ,बच्चो को गुड टच बैड टच की जानकारी पॉक्सो एक्ट ,बाल विवाह से संबंधित जानकारी एवम् सरकार के द्वारा जारी गाईड लाईन नंबर से अवगत कराया गया । इसी कड़ी जरूरत मंद बच्चो को स्टेशनरी का सामान बांटा गया ताकि बच्चे एजूकेशन से जुड़े रहे चाईल्ड लाइन के द्वारा मास्क वितरण किया गया
सीमा लोगो से अपील करती है कि अपने जन्म दिवस या किसी शुभ अवसर पर जरूरत मंद लोगो की मदद कीजिए।

About The Author

867 thoughts on “सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए लोगो का जागरूक होना जरूरी है : सीमा एक रूपया मुहिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed