कल गांधी प्रतिमा अनावरण सहित मुख्यमंत्री देंगे करोड़ों की सौगात

1
IMG-20201001-WA0005

कल गांधी प्रतिमा अनावरण सहित मुख्यमंत्री देंगे करोड़ों की सौगात

भुवन वर्मा बिलासपुर 01 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल गांधी जयंती के अवसर पर मंत्रालय महानदी परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का बीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वे 253 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से 39 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम सांकरा में 55 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमिपूजन करेंगे। इस विश्वविद्यालय से राज्य में उद्यानिकी विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार एवं स्वालंबन के नये द्वार खुलेंगे। इस उद्यानिकी विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष लगभग 600 स्नातक, 100 स्नातकोत्तर एवं 50 पीएचडी विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इस विश्वविद्यालय के माध्यम से राज्य को उद्यानिकी एवं वानिकी के क्षेत्र में योग्य एवं दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध होंगे जो छत्तीसगढ़ राज्य को फल-फूल सब्जी, मसाला एवं उद्यानिकी उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाकर राज्य की अर्थव्यवस्था को नया आयाम देने में मददगार साबित होंगे। मुख्यमंत्री बघेल इस विश्वविद्यालय के भूमिपूजन के साथ ही ब्लाक मुख्यालय में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के रहने के लिये 05 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनाये गए कुल 44 आवास का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही खारुन नदी में 08 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से उफरा से रवेली मार्ग में उच्चस्तरीय पुल तथा खम्हरिया नाला में अभनपुर-तर्रीघाट पाटन मार्ग में खम्हरिया नाला में 08 करोड़ 17 लाख रूपये से बनने वाले उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इस पुल के बनने से 50 गांवों के लगभग एक लाख से अधिक आबादी को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी। लगभग 37 लाख लागत से बनने वाले सहकारी बैंक की झीट शाखा के नये भवन का भूमिपूजन भी होगा। जिससे लगभग पाँच हजार से अधिक किसानों को बैंकिंग सुविधाओं के अलावा समर्थन मूल्य में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और अमानत ऋण वितरण में सुविधा मिलेगी। पाटन विकासखण्ड के ग्राम सेलूद में मुख्यमंत्री श्री बघेल सोलर चरखा प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ भी करेंगे। इससे आसपास के गांवों की महिलाओं को सोलर चरखा का प्रशिक्षण दिया जायेगा , जिससे रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री दुर्ग शहर में 138 करोड़ 35 लाख रुपये के कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री दुर्ग के ठगड़ा बांध सौदर्यीकरण हेतु कराये जाने वाले 13 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे। ठगड़ा बांध के गहरीकरण से शहर का जल स्तर बढ़ेगा। वहीं सौंदर्यीकरण कार्य से दुर्ग के साथ साथ भिलाई एवं रिसाली के लोगों के लिये सुविकसित वाटर बाडी के साथ मनोरंजन स्थल उपलब्ध होंगे। नागरिक सुविधाओं के अनुरूप ट्रैफिक का दबाव कम करने एवं सुंदरता बढ़ाने नेहरू चौक से मिनी माता चौक तक 08 किमी मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य भूमिपूजन होगा, इसकी लागत 68 करोड़ 16 लाख रुपये होगी। इसी प्रकार पुलगांव नाका से अंजोरा तक साढ़े छह किमी फोरलेन निर्माण का भूमिपूजन होगा। इसकी लागत 56 करोड़ 39 लाख होगी। मुख्यमंत्री दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी में 66.50 लाख रूपये की लागत से शेड निर्माण कार्य, पोटिया में 29.63 लाख रूपये की लागत से और वाय शेप ओव्हर ब्रिज के नीचे स्थित फिल्टर प्लांट के सामने 16.54 लाख रूपये की लागत से उद्यान उद्यान निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। सब्जी मंडी में आधुनिक शेड निर्माण से सब्जी विक्रेताओं और आमलोगों को जहां सुविधा मिलेगी वहीं पोटिया में उद्यान निर्माण मार्निंग वॉक और आक्सीजोन की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री मछली विभाग के नवनिर्मित प्रशिक्षण हॉल सह भण्डार कक्ष का लोकार्पण भी करेंगे। लगभग 29.97 लाख रूपये की लागत से बनाए गए इस भवन में 100 मत्स्य कृषकों के प्रशिक्षण एवं उपकरणों का भण्डारण की सुविधा मिलेगी।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही नगर पालिक निगम क्षेत्र भिलाई में लगभग 37 करोड़ रूपए के 28 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा खुर्सीपार भिलाई में 04 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नवीन महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन भी करेंगे।

About The Author

1 thought on “कल गांधी प्रतिमा अनावरण सहित मुख्यमंत्री देंगे करोड़ों की सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed