छत्तीसगढ़ शासन के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की योजना का नामकरण होगा स्वामी आत्मानंद जी के नाम से

0

छत्तीसगढ़ शासन के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की योजना का नामकरण होगा स्वामी आत्मानंद जी के नाम से

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 अक्टूबर 2020

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभागमंत्रालय,रमहानदी भवन, अटल नगर नया रायपुर ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को एक आदेश जारी किया है ।
जिसमे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की योजना का नामकरण बावत आदेश देते हुए कहा है किराज्य शासन के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की योजना का नामकरण स्वामी आत्मानंद जी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है। जहां कहीं इस योजना के लिये चयनित स्कूल का नामकरण पूर्व में नही किया गया है वहां स्कूल का नाम स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल रखा जाय। जहां कहीं स्कूल का नामकरण पूर्व में किया जा चुका है । वहां स्कूल का नाम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत (विद्यालय का पूर्व में नामकरण किया गया नाम) शासकीय इंग्लिश स्कूल रखा जाय।

इसके अनुसार सभी विद्यालयों के मेन गेट एवं अन्य स्थानों पर

विद्यालय का नाम लिखवाकर सूचित करने का अनुशंसा करने कहा गया है ।
उक्क्त आदेश
अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये हैं ।

साथ ही
संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन नया रायपुर संचालक, एस.सी.ई.आर.टी. शंकर नगर रायपुर,
प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा शंकर नगर रायपुर, समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा, छत्तीसगढ़ , समस्त जिला शिक्षा अधिकारी

की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु
अग्रेषित किया गया है ।

प्रवीण शुक्ला सम्पादक दैनिक हरिभूमि बिलासपुर ने सरकार के इस फैसले को साधुवाद देते हुए ट्वीट कर प्रदेश स्वामी आत्मानंद जी के छत्तीसगढ़ के वंचितों के लिए बड़े सपने को साकार होता निरूपित किए हैं ।उनके बताए मार्ग का अनुसरण छत्तीसगढ़ को नई दिशा देगा ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *