अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा द्वारा 3 एवं 4 अक्टूबर 2020 प्रस्तावित चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महा अधिवेशन अगले सूचना तक स्थगित

0
IMG-20200924-WA0070

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा द्वारा 3 एवं 4 अक्टूबर 2020 को प्रस्तावित चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महा अधिवेशन अगले सूचना तक स्थगित

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 सितंबर 2020

मिर्जापुर । अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा द्वारा 3 एवं 4 अक्टूबर 2020 को प्रस्तावित चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महा अधिवेशन अगले सूचना तक स्थगित” उक्त के संदर्भ में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा मीरजापुर की जिला अध्यक्ष आभा सिंह पटेल के अध्यक्षता और विंध्याचल मंडल के अध्यक्ष त्रिलोक नाथ सिंह के उपस्थिति में महिला महासभा मीरजापुर और आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसके निर्णयानुसार प्रस्तावित 3 और 4 अक्टूबर 2020 को यूनिटेक पॉलिटेक्निक एंड इंजीनियरिंग कॉलेज कैलहट चुनार मीरजापुर उत्तर प्रदेश मे होने वाली अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा का चतुर्थ राष्ट्रीय महाधिवेशन अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना के नियंत्रित न होने से प्रशासन की अनुमति के अभाव मे अगले सूचना तक स्थगित कर दी गई है बैठक का संचालन हरिशंकर सिंह पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने किया जिसमे पटेल राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, मेजर कृपा शंकर सिंह पटेल, जगदीश सिंह पटेल, अमित कुमार सिंह पटेल, मोती सिहं पटेल, सुरेन्द्र कुमार पटेल, कनक प्रभा पटेल, निराशा पटेल,रेणुका पटेल, मुन्नी पटेल, धीरज पटेल चन्द्रशेखर पटेल, चन्द्र भान पटेल, अमर नाथ पटेल, सत्यमूर्ति पटेल, शिव लक्ष्मी पटेल, साधना पटेल, सोनी पटेल, कालिन्दी पटेल, बालेश्वर पटेल, प्रभुनारायण सिंह पटेल, हरिदास पटेल, हरिवंश सिह पटेल अनिल कुमार सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे ! भवदीया आभा सिंह पटेल ने उक्क्त जानकारी दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *