कैप्टन (से.नि ) मुकेश अदलखा देव संस्कृति विद्यायल चिल्हाटी मल्हार के नियुक्त हुए नए प्रशासक
कैप्टन (से.नि ) मुकेश अदलखा, देव संस्कृति विद्यायल,: चिल्हाटी मल्हार के नियुक्त हुए नए प्रशासक .
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 सितंबर 2020

चिल्हाटी/ बिलासपुर । वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सपनों को साकार करने हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं देव संस्कृति विश्व विद्यालय, शान्तिकुन्ज हरिद्वार के मार्गदर्शन में वर्ष 2013 से युग निर्माण विद्यालय के रूप में छत्तीसगढ़ के ग्राम चिल्हाटी, पोस्ट ऑफिस - लोहर्सी (सोन ) तहसील -मस्तूरी जिला बिलासपुर, जिसमें कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत ज्ञानोपार्जन दिया जा रहा है।
जिसे युग निर्माण विद्यालय मथुरा के पाठ्यक्रम के अनुरूप शिक्षा के साथ ही साथ विद्या ग्रहण कराने के लिए तथा नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियो को कौशलपूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनको स्वावलंबी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु *देश-विदेश में शैक्षणिक अनुभव प्राप्त एवं सेना शिक्षा कोर से सेवानिवृत्त कोरबा निवासी कैप्टन मुकेश अदलखा* को देव संस्कृति विश्व विद्यालय के कुलाधिपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख श्रद्धेय डा• प्रणव पांड्य जी ने गायत्री परिवार समिति, चिल्हाटी द्वारा संचालित देव संस्कृति विद्यालय, चिल्हाटी के सुव्यवस्थित संचालन के लिए *प्रशासक* नियुक्त किया है।
About The Author


Challenge yourself and dominate the leaderboard Lucky cola