रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा निर्देशों में संशोधन आवश्यक : टेसूलाल धुरंधर
रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा निर्देशों में संशोधन आवश्यक : टेसूलाल धुरंधर
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 सिंतबर 2020
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री व विधानसभा चुनाव में भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे टेसूलाल धुरंधर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा 10 सितंबर को जारी निर्देशों में परीक्षार्थी 17 से 23 सितंबर के बीच अपने महाविद्यालय में ‘उत्तरपुस्तिका’ प्राप्त कर निर्धारित तिथि व समय में आनलाइन प्रश्नपत्र निकाल कर अपने निवास या सुविधाजनक स्थान में उत्तर लिखकर उसी दिन परीक्षा संपन्न होने के बाद 2 घंटे के भीतर परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा।
तय दिवस व समय में उत्तरपुस्तिका जमा नहीं होने की दशा में परीक्षार्थी को अनुपस्थित मान लिया जाएगा। आनलाइन जमा की भी सुविधा दी गई है मगर वह भी अव्यहारिक है।एक तरफ उत्तरपुस्तिका जमा का झंझट और दूसरे दिन परीक्षा की तैयारी में परीक्षार्थी का अवसादग्रस्त होकर तनाव में आना स्वाभाविक है। परीक्षा केंद्र में जमा करने वालों की भीड़ से भी बच पाना मुश्किल है। कालेज प्रबंधन को भी उत्तरपुस्तिका जमा कराने पापड़ बेलना होगा क्योंकि परीक्षाएं एक साथ कई पालियों में होने वाली है और सबको उत्तरपुस्तिका जमा करना अनिवार्य है। कोरोनाकालीन सावधानियां व सोशल डिस्टेंस का पालन करा पाना भी मुश्किल होगा अतः संक्रमण का खतरा भी संभावित है । ऐसी स्थिति में दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों का ‘फालो’ रविशंकर विश्वविद्यालय को भी करना चाहिए जहां परीक्षार्थियों को खुद ही ‘आंसरशीट’ बनाने व परीक्षा संपन्न होने के पांच दिन बाद तक उत्तरपुस्तिका जमा करने की सुविधा दी गई है । धुरंधर जी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को छात्रहित में संज्ञान लेते हुए रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों में आवश्यक संशोधन की अपेक्षा के साथ मांग की है।
चिंतक एवम विचारक
टेसूलाल धुरंधर बलौदाबाजार
मो नं 9425520852
About The Author



Escape reality with thrilling online games at your fingertips Lucky cola