सर्व ईसाई महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री बने निलेश मसीह
सर्व ईसाई महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री बने निलेश मसीह
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 सितंबर 2020
रविवार 13 सितंबर को सर्व ईसाई महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठन मंत्री के रूप में सर्वसम्मति से निलेश मसीह जी को नियुक्त किया गया.
गौरतलब है कि निलेश मसीह सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, कोरोना काल में इनके द्वारा जरूरतमंदों को भोजन के अतिरिक्त ज़रूरत का सामान भी दिया गया। विभिन्न संगठनों के द्वारा भी इन्हें कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।
इनके लोगों के प्रति सच्ची सेवा को देखते हुए सर्व ईसाई महासभा के राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा डॉ.श्रीमती शिरीन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेरी पॉल, राष्ट्रीय सचिव रोशन जोसेफ, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनवर राज सिंह की अनुशंसा में यह नियुक्ति पत्र उन्हें प्रदान किया गया।
About The Author




Challenge yourself and dominate the leaderboard Lucky cola