आज वन शहीदी दिवस पर वर्चुअल श्रद्धांजलि दी गई पर्यावरणविदों द्वारा

0

आज वन शहीदी दिवस पर वर्चुअल श्रद्धांजलि दी गई पर्यावरणविदों द्वारा

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 सितंबर 2020

बिलासपुर । विदित हो कि आज 11 सितंबर वन शहीदी दिवस है । इस अवसर पर एक वर्चुअल श्रद्धांजलि मीटिंग बी आर कौशिक सेवानिवृत्त वन क्षेत्रपाल एवं अक्षय अलकरी पर्यावरणविद के संयुक्त मेजबानी में आयोजित की गई। यह ऑनलाइन मीटिंग संध्या 4:00 से 4:45 तक आयोजित थी । विगत 4 वर्षों से कानन पेंडारी स्मॉल जू स्थित शहीद स्मारक में यह आयोजन होता रहा है । लेकिन कोरोना काल में सुरक्षा की दृष्टि से वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

ज्ञात हो कि 11 सितंबर 1730 को ग्राम खीजरोल राजस्थान में खेजड़ी वृक्षों की कटाई के विरोध में बिश्नोई समुदाय के 360 लोगों की हत्या कर दी गई थी ।फल स्वरूप उक्त तिथि को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा शहीद वन कर्मियों की याद में इसे मनाए जाने का निर्णय लिया गया । सुदूर बीहड़ वन क्षेत्रों में वन संपदा की व वन्य प्राणियों की सुरक्षा में जांबाज वन कर्मियों के द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान मृत्यु हो जाने के फल स्वरुप उनको श्रद्धांजलि देने आज की वर्चुअल मीटिंग में छत्तीसगढ़ प्रांत से 12 सदस्य शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार रखें। विशेष तौर पर गरियाबंद वन मंडल के नवागढ़ क्षेत्र से शहीद वन कर्मी स्वर्गीय मधुसूदन पाटिल जी की पत्नी श्रीमती संगीता पाटिल ने उपस्थित होकर अपनी बात रखी। छत्तीसगढ़ के वन शहीदों के कल्याण हेतु अनूप भल्ला सेवानिवृत्त अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के द्वारा अभिनव फाउंडेशन रायपुर के अभिनव प्रयासों से समय-समय पर वन शहीदों के परिवार के लिए प्रयास किया जा रहा है ।
इस कड़ी में धर्मजयगढ़ वन मंडल में जून 2019 को हाथी के हमले में शहीद वन कर्मी मुकेश पांडे वनरक्षक के पुत्र अनिमेष की शिक्षा का दायित्व संस्था ने लिया और वर्तमान में यह बालक बिलासपुर के आधारशिला विद्या मंदिर में अध्ययन कर रहा है ।
इस दिशा में आधारशीला विद्या मंदिर के डायरेक्टर डॉ अजय श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा उन्होंने अनिमेष की पढ़ाई के प्रवेश शुल्क को पूर्णता माफ किया तथा शिक्षण शुल्क 40% की छूट प्रदान कर जिस प्रकार शहीद परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की वन परिवार उनका आभारी है।
आशा है कि भविष्य में अन्य शिक्षण संस्थान व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी शहीद परिवार की समस्या के लिए के समय-समय पर प्रयास किया जाता रहेगा। आज की बैठक में विशेष रुप से गरियाबंद जिला उपवनमंडल अधिकारी मनोज चंद्राकर, आरके दुबे , अरुण घाटगे , श्रीमती संगीता पाटिल , श्रीमती विभा गुप्ता , मंसूर खान संयोजक नेचर क्लब जिला संयोजक अक्षय अल्करी जिला संयोजक पर्यावरण गतिविधि बिलासपुर उपस्थित थे।वर्चुअल मीटिंग की मेजबानी बीआर कौशिक ने की कार्यक्रम के अंत में समस्त वन शहीदों को 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *