क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए किसानों ने दिए एस डी एम को दीये ज्ञापन
क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए किसानों ने दिए एसडीएम को दीये ज्ञापन
भुवन वर्मा बिलासपुर 8 सितंबर 2020
सिमगा । परिक्षेत्र में पिछ्ले दिनों हुये लगातार भरी वर्षा से प्रदेश के कई जिले बाड़ की चपेट मे गया था जिसमें नदी नाले उफ्फन पर थे जिसमे सिमगा विकस खण्ड के लगभग 15 से 20 गॉव बाड़ ग्रस्त से प्रभवित हूए। जिसमे कई गावो का जनजीवन अस्त व्यस्त एवं फशल पूरी तरह नस्ट हो गया था । जिसके मुआवजे फसल क्षतिपूर्ति एवं बालों में डूबे घरों क्षतिपूर्ति और साथ ही साथ सरकार किसानों का पूरा धन ले की माँग को लेकर आज प्रदेश के मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अनुविभगीय अधिकारी को (अपर कलेक्टोर) सिमगा ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसर पर प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पाण्डेय,मंडल के अध्यक्ष केजू बघेल,जनपद के पूर्व अध्यक्ष आंनद यादव, मोहन धीग्डे, मण्डल के पदाधिकरी चन्दृमनी तिवारी, छोटु यादव, अभिजीत अवस्थी, सुर्यकर्ंत ताम्रकार, सचिन जैन परीक्षित चतुर्वेदी आरिफ हुसैन कमलेश साहू, भाजयुमो नेता हेमन्त साहू, अभिलाषा वर्मा, भूपेंद्र साहू ,घनश्यम देवानगँ अदि उपस्थित थे ।