मारपीट मामले में भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय पुत्र सहित गिरफ्तार
मारपीट मामले में भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय पुत्र सहित गिरफ्तार
भुवन वर्मा बिलासपुर 7 सितम्बर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा — पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के पुत्र संदीप कंवर के साथ हुई मारपीट की घटना पर आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई करते हुये भाजपा नेता और सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय और उनके पुत्र शिवम पांडेय को आज गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री निवास के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। यह मामला ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर और भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय के बेटे शिवम पांडेय के बीच पैसे लेन देन के मामले में जातिगत गालीगलौज और मारपीट से जुड़ा है। ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर ने सृष्टि मेडिकल कालेज में सदस्य बनने के लिये भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय को 20 लाख रूपये दिये थे। पैसे देने के बाद भी संदीप कंवर को सृष्टि मेडिकल कालेज में सदस्य नही बनाया। जिसे लेकर संदीप कंवर 26 अगस्त की शाम देवेंद्र पांडेय से अपने पैसों की मांँग करने उनके घर पहुंँचा था। पूर्व गृहमंत्री का आरोप है कि देवेंद्र पांडेय और उसके बेटे ने संदीप कंवर को घर पर बंधक बनाकर जातिगत गालियाँ देते हुये उसकी पिटायी कर दी। संदीप कँवर ने अजाक थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज करायी थी। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। कँवर की रिपोर्ट पर रामपुर पुलिस चौकी में धारा 302, 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कोरबा के सिटी कोतवाली को विवेचना के लिये भेजा गया। कंवर का आरोप है कि थाने से धारा 342 हटा दिया गया , बाद में एसपी स्तर के अधिकारियों से बातचीत किये जाने के बाद धारा दोबारा जोड़ी गयी।गौरतलब है कि मामले में कार्यवाही नही होने पर ननकीराम कँवर ने मुख्यमंत्री निवास के सामने 10 सितंबर को आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।