बिलासपुर पुलिस की मुहिम में राज्य खाद्य आयोग के सदस्य भी हुए शामिल

1108
FB_IMG_1599322023668

बिलासपुर पुलिस की मुहिम में राज्य खाद्य आयोग के सदस्य भी हुए शामिल

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 सितंबर 2020

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस की मुहिम सायबर मितान जागरूकता को लेकर शुक्रवार 4 सितंबर को राज्य खाद्य आयोग के माननीय सदस्य श्री अशोक कुमार सोनवानी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और कहा कि सायबर अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहा था जिससे लोगों के खाते से ऑनलाइन बहानेबाजी के द्वारा सायबर ठग रुपए खाली कर लेते थे। बिलासपुर पुलिस के द्वारा बहुत अच्छी पहल की जा रही है और प्रत्येक घर में सायबर मितान बनाकर लोगों को विभिन्न प्रकार से सायबर ठगी को रोका जा रहा है । सायबर लीडर , सायबर रक्षक और सायबर मितान सभी लोगों को जाकर समझाएं और साइबर अपराध रोकने में मदद करें साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय सायबर ठग ऑनलाइन ठगी के लिए और कई जाल खेल सकते हैं लेकिन उनसे हमें समझ बूझ के साथ उनके चक्कर में नहीं आना है। इस अवसर पर मानव अधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष निलेश मसीह जी , धर्मेंद्र कुमार प्रधान, बृजमोहन कमल आदि उपस्थित हुए ।

About The Author

1,108 thoughts on “बिलासपुर पुलिस की मुहिम में राज्य खाद्य आयोग के सदस्य भी हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed