” मासूमों की जान से खिलवाड़ है आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलना ” – टेसूलाल धुरंधर

16
images - 2020-09-05T204944.822

” मासूमों की जान से खिलवाड़ है आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलना ” – टेसूलाल धुरंधर

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 सितंबर 2020

बलौदाबाजार–विधानसभा चुनाव में भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे टेसूलाल धुरंधर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 पूरे उफान पर है। संक्रमितों व मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा . आसन्न भयावह स्थिति से चिंतित सरकार द्वारा 30 सितंबर तक स्कूल. कालेज और यहां तक कोचिंग सेंटरों को भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है.ऐसे संकटकाल में छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘रेडी टू इट व गरम भोजन’ वितरण के नाम पर 3 से 6 वर्ष के मासूम बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को 7 सितंबर से खोलने का आदेश देकर ‘महामारी संक्रमण के ख़तरों को सादर आमंत्रित कर मासूमों की जान से खिलवाड़ करने की तैयारी कर चुकी है’। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को संक्रमण का खतरा अधिक है और उन्हें ज्यादातर घर में ही रहना होता है ।साथ ही नन्हें – मुन्हों से मास्क . सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन कराना असंभव व अव्यहारिक है । अतः उन्होंने जारी आदेश को निरस्त कर आंगनबाड़ी केंद्रों को ‘बंद रखते हुए’ पूर्ववत ‘सूखा राशन’ वितरण कराने की मांग की है।

टेसूलाल धुरंधर
पूर्व विधायक प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव क्षेत्र बलौदाबाजार

About The Author

16 thoughts on “” मासूमों की जान से खिलवाड़ है आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलना ” – टेसूलाल धुरंधर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed