दुगली में राजीव गांधी के आदमकद मूर्ति का अनावरण किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
भुवन वर्मा, आस्मिता और स्वाभिमान रायपुर।राजीव गांधी जी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर आज धमतरी जिले के ग्राम दुगली जहाँ 34 वर्ष पूर्व राजीव जी का आगमन हुआ था उनकी याद को सहेजकर रखते हुए गांव में राजीव जी की आदमकद मूर्ति स्थापित की गई है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर आज यहां ग्राम दुगली (विकासखण्ड-नगरी) में आयोजित ग्राम सुराज और वनाधिकार मड़ई में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर दुगली में स्थापित उनकी आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया।इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य श्री पी एल पुनिया ने राजीव जी को याद करते हुए अपनी बात रखी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम,मन्त्रिमण्डल के सदस्य,श्री टी एस सिंगदेव,श्री कवासी लकमा,श्री जय सिंह अग्रवाल,मोहम्मद अकबर,सहित क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लष्मी ध्रुव,श्रीमती मरकाम सहित ग्रामवासी एवम जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।