संघर्ष का पर्याय चंचला पटेल दिव्यांग होते हुए भी कर रही सेवा, लोगों के लिए है अनुकरणीय
संघर्ष का पर्याय चंचला पटेल दिव्यांग होते हुए भी कर रही सेवा, लोगों के लिए है अनुकरणीय

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 सितंबर 2020
रायगढ़ । संघर्ष के साथ एक मुकाम हासिल करने वाली में से एक चंचला पटेल स्वयं एक दिव्यांग होते हुए भी कोरोना संक्रमण काल में घर घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में उन्हें जागरूक करती रही हूं। लोगों को बार बार साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक रगड़ रगड़ कर धोने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने और बाहर जाने पर हमेशा मास्क लगाकर जाने को प्रेरित करती रही हूं। स्वयं अपने एक पैर से सिलकर मास्क बनाकर जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान की। उनके द्वारा रचित मास्क अधिक से अधिक लोगों द्वारा प्रयोग किया गया और अभी भी उनका अभियान मास्क वितरण जारी है ।साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के बचाव के उपाय बताकर जागरूक करने का अभियान निरंतर जारी है। घर पर रहें तथा स्वस्थ रहे तथा योगा करते रहें कहकर योगा का एक सप्ताह का जागरूकता अभियान भी चंचला द्वारा घर घर पहुंचकर प्रशिक्षण देते हुए चलाया गया।
मूलतः चंचला पटेल ( दिव्यांग)
ग्राम – बघनपुर जिला रायगढ़ की निवासी है ।उनका
वर्तमान कार्य स्थान – आशा द होप
रायगढ़ छत्तीसगढ़
मो. न. 9575800640
पिछले दिनों ऑन लाइन Women Who Win के तहत telent hunt का आयोजन किया गया था। जिसमे समाज से चंचला पटेल ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी थी। जिन्हे Inspiration कैटेगरी के तहत विजेता घोषित किया गया है।। चंचला के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।। आशा है कि वे समाज की बेटियों के लिए ऐसे ही आदर्श प्रस्तुत करती रहें और समाज बेटियों को सम्मानित हुए देखकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की परिकल्पना को साकार करने में आगे बढ़ते रहे औऱ अभी प्रथम फाउंडेशन से ऑनलाइन प्रशिक्षण लिए है । ब्यवसाय के लिए चंचल पटेल कोचिंग सेंटर खोलना चाहती है ।।प्रभु उन्हें अपने अभियान में सफलता प्रदान करें।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.