स्वतंत्र भारत में हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु घोषित ना होना दुर्भाग्यपूर्ण — पुरी शंकराचार्य
स्वतंत्र भारत में हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु घोषित ना होना दुर्भाग्यपूर्ण — पुरी शंकराचार्य

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 अगस्त 2020
जगन्नाथपुरी — ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज समय समय पर संकेत करते हैं कि स्वतंत्र भारत में हिन्दुओं के आदर्श व अस्तित्व रक्षा के लिये सार्वभौम धर्मगुरु स्थापित ना होना देश के लिये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उनका कथन है कि — क्या संकेत किया , आज गति क्या है ? अंग्रेजों के शासनकाल तक भारत को सार्वभौम धर्मगुरु की पहचान थी , आज भारत का कोई सार्वभौम धर्मगुरु नहीं है , आज सबकी अपनी अपनी ढपली , अपना अपना राग। आज क्रिश्चनों के पास सार्वभौम धर्मगुरु के रूप में , मजहब पंथ गुरु के रूप में पोपजी का नाम लिया जाता है। आज बौद्धों के लिये सार्वभौम गुरु के रूप में, पंथ गुरु के रूप में , मजहब गुरु के रूप में दलाई लामा जी का नाम लिया जाता है । भारतवासियों से पूछना चाहते हैं कि आपका सार्वभौम धर्मगुरु कौन है ? जगद्गुरु की बात को अभी छोड़ दें। बहुनायकवाद जो है , एक के अंदर काम ना करने की भावना है। अपने अनुयायियों का उपयोग अपने तुच्छ व्यक्तित्व के पोषण के लिये करने की भावना है , यह हम सबके लिये पतन की बात है। इसीलिये जब अंग्रेजों के शासनकाल में भी हमारे कोई सार्वभौम धर्मगुरु थे , तो आज स्वतंत्र भारत में क्या विकृति आ गयी ? आज कोई बता सकता है क्या कि हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु कौन है ? आपको कहना पड़ेगा, भाजपा के स्वर में , कांग्रेस के स्वर में , बसपा के स्वर में , सपा के स्वर में कि दलाई लामा जी। हिन्दुओं के धर्मगुरु दलाई लामा हैं, दलाई लामा जी स्वयं कहते हैं कि मैं हिन्दू नहीं हूंँ। विश्वगुरु कौन हैं ? जिनके शरीर छूटने पर तीन दिनों तक भारत का राष्ट्रीय ध्वज झुका रहा , पोप महोदय। भारत की धरती से सनातन वैदिक धर्म से अपनत्व रखने वाले भारत में सार्वभौम धर्मगुरु का विलोप है , इस बात पर ध्यान देना चाहिये। कहीं हमारा बहुनेतृत्ववाद हमारे पतन में हेतु ना हो जाये , इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिये।
About The Author


Find your new favorite game—start your adventure here Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.