खरसिया में आज हुआ स्वर्ग रथ का लोकार्पण
खरसिया में आज हुआ स्वर्ग रथ का लोकार्पण
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 अगस्त 2020
खरसिया — नगर में आज नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने मृतककार्य हेतु शव को मुक्तिधाम ले जाने के लिये सुव्यवस्थित स्वर्ग रथ का लोकार्पण किया।
गौरतलब है कि हमालपारा , मदनपुर , अंजोरिपाली , तेलीकोट , नवापारा रोड , रायगढ़ रोड में किसी परिवार में मृत्यु हो जाने के बाद कई किलोमीटर तक कंधा देकर चलकर मृतक का क्रियाकर्म स्थानीय मौहापाली रोड स्थित मुक्तिधाम में किया जाता रहा है। इस पीड़ा को मुक्तिधाम सेवा समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने महसूस करते हुये इस पीड़ा से मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाया। मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों के आग्रह पर उद्योगपति अशोक तोता द्वारा अपने पूज्य पिताजी स्व:गजानंद अग्रवाल की स्मृति में माँ द्रोपदी देवी के सौजन्य से 06 लाख रुपये की लागत से बना एक सुव्यवस्थित स्वर्ग रथ प्रदान किया गया। जिसको आज नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने पूजापाठ कर नगर की जनता के लिये लोकार्पित किया। इस अवशर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष सन्टी सोनी , प्रेस क्लब संयोजक रीतेश श्रीवास्तव(पार्षद प्रतिनिधि), पार्षद परदेशी यादव, पार्षद ज्योति सिदार, विकाश जायसवाल(पार्षद प्रतिनिधि), संतोष लाला, छेदी शर्मा, हरीश शर्मा, जीतू ठाकुर, नगरपालिका के कर्मचारियों सहित CMO टॉमसन रात्रे व मुक्तिधाम सेवा समिति के प्रमुख गजानंद अग्रवाल एवं साथी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
About The Author


Challenge yourself and dominate the leaderboard Lucky cola