बदलाव की बयार के बीच पोहा मिल एसोसिएशन का चुनाव 24 अगस्त को : बदल सकती है पूरी कार्यकारिणी
बदलाव की बयार के बीच पोहा मिल एसोसिएशन का चुनाव 24 अगस्त को : बदल सकती है पूरी कार्यकारिणी
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 अगस्त 2020
भाटापारा- 135 मतदाताओं वाले पोहा मिल एसोसिएशन के लिए 24 अगस्त को होने जा रहे चुनाव के पहले सदस्य मतदाताओं में बदलाव की बयार साफ दिखाई दे रही है। बीते चार कार्यकाल से जमे चेहरों की जगह इस बार कमान नए के हाथों में जा सकती हैं क्योंकि लगातार गिरते कारोबार को फिर से खड़ा करने के लिए नए विचार, नई रणनीति की जरूरत है जिसकी कमी वर्तमान में दिखाई दे रही है।
आमतौर पर खामोशी के साथ होने वाला पोहा मिल एसोसिएशन का चुनाव इस बार बदलाव की बयारों से होकर गुजर रहा है। शांत और ठंडे माहौल की जगह विचारों का आदान-प्रदान और एसोसिएशन की कार्यशैली बदलने मैं वर्तमान की असफलता पर सवाल भी उठाया जा रहा है। इसके बाद जो माहौल बन रहा है उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि 24 अगस्त को मतदान के बाद मत पेटियां जब खुलेगी तो चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं।
इसलिए बयार बदलाव की
कृषि उपज मंडी में बीते 4 माह से जिस तरह धान खरीदी की व्यवस्था में गतिरोध आता रहा उसके बाद गठित मंडी निगरानी समिति की भूमिका बेहद मजबूती के साथ सामने दिखाई दी ।जिस मजबूती के साथ नई व्यवस्था को स्वीकार्यता मिली उसने एक बात तो साफ कर ही दी की निगरानी समिति किसी भी प्रकार के गतिरोध को दूर करने में न केवल सक्षम है बल्कि कारोबार को गति भी देने में भी सफल है। इसलिए नए चेहरों मैं निगरानी समिति के कुछ चेहरे जरूर हो सकते हैं।
नामांकन चालू
पोहा मिल एसोसिएशन चुनाव के लिए 20 अगस्त से नामांकन का भरा जाना चालू हो चुका है। 22 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 24 अगस्त को मतदान और इसी दिन देर शाम मतों की गिनती और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे
Find your new favorite game—start your adventure here Lucky cola