आनंद लहरे संभागीय शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक का स्थानांतरण हुआ रायपुर : सी एल यादव बने बिलासपुर अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधक
आनंद लहरे संभागीय शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक का स्थानांतरण हुआ रायपुर : सी एल यादव बने बिलासपुर अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधक
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अगस्त 2020
विलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक बिलासपुर के संभागीय शाखा प्रबंधक आनंद कुमार लहरें का स्थानांतरण रायपुर मुख्यालय हो गया है ।उनके स्थान पर बिलासपुर अपेक्स बैंक के ही उप प्रबंधक सी एल यादव को संभागीय शाखा प्रबंधक का दायित्व सौंपा गया है । इसी कड़ी में शिवानंद सिंह लेखाधिकारी धर्मजयगढ़ का जशपुर, कुमारी लता गौरखेड़े सहायक सामान्य बिलासपुर से रायगढ़, चेतन सिंह चौहान भृत्य बिलासपुर का स्थानांतरण जशपुर हुआ है । स्थानांतरण आदेश 19 अगस्त 2020 को प्रबंध संचालक रायपुर के निर्देश अनुसार की गई है ।
Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola