आज 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में कांग्रेस कार्यालय का एक साथ होगा भूमिपूजन
आज 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में कांग्रेस कार्यालय का एक साथ होगा भूमिपूजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — कल राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी एक साथ दिल्ली से ई.भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान दिल्ली में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और चंदन यादव भी मौजूद रहेंगे। रायपुर से आनलाइन भूमिपूजन और आनलाइन कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे। इस संबंध में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जयंती के अवसर पर प्रदेश के कुल 22 जिलों में नया कांग्रेस कार्यालय निर्माण को लेकर भूमिपूजन होगा।
प्रदेश के 17 जिलों में नया भवन का होगा निर्माम होगा जबकि 05 जिलों में पुराने कांग्रेस कार्यालय का जीर्णाद्धार किया जायेगा। पूरे प्रदेश समेत एक साथ शिलान्यास का कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे आयोजित किया जायेगा। कल दोपहर 12:30 बजे आनलाइन अतिथियों का आगमन होगा और अतिथि स्वर्गीय राजीव गांधी की फोटो पर मल्यार्पण करेंगे , तत्पश्चातअतिथियों का स्वागत किया जायेगा। दोपहर 12:45 बजे से 12:50 के बीच राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना पर लघु वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया जायेगा। दोपहर 12:50 बजे से 01:00 बजे के बीच किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और तेन्दूपत्ता बोनस हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा। दोपहर 01:00 बजे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम संबोधन करेंगे। इसके बाद दिल्ली से राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी आनलाइन प्रदेश के सभी 22 जिलों में बनने वाले कांग्रेस भवन के लिये भूमिपूजन करेंगे। ई भूमि पूजन के बाद पीएल पुनिया का भाषण होगा , इसके बाद राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola