पोला व तीजा पर्व पर सांसद ज्योत्सना महंत को लगी मेहँदी, झूली झूला व गाये गीत किया भजन कीर्तन : जीपीएम जिले में गर्ल्स कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रयासरत हूं : सांसद कोरबा

1
IMG-20200818-WA0063

पोला व तीजा पर्व पर सांसद ज्योत्सना महंत को लगी मेहँदी, झूली झूला व गाये गीत किया भजन कीर्तन
जीपीएम जिले में गर्ल्स कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रयासरत हूं : सांसद कोरबा

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अगस्त 2020

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में पोला व तीजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला जागृति शिविर मेेंं वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। विशिष्ट अतिथि विधायक बैकुंठपुर एवं संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव थीं। इस अवसर पर सांसद का आत्मीय व परंपरागत स्वागत स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया। स्वागत और आयोजन से अभिभूत सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि पोला का त्यौहार जहां किसानों के लिए महत्व रखता है और कृषि कार्य के प्रमुख अंग बैलों की पूजा की जाती है वहीं दूसरी ओर तीजा का त्यौहार आने वाला है जो अमर सुहाग के लिए सुहागिनों द्वारा मनाया जाने वाला छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व है। दोनों त्यौहार की बधाई देते हुए सांसद ने कहा कि कोरबा, कोरिया जिले के साथ-साथ नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला भी उनकी प्राथमिकता में है। जिले में गर्ल्स कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय सहित शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक कार्य किए जाने की योजना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जीपीएम जिले के विकास को अपनी प्राथमिकता में रखा है।

यही कारण है कि हाल ही में उन्होंने मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ-साथ वे स्वयं विकास को लेकर चिंतित हैं, सांसद के पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले में पहुँची सांसद का ग्रामीणों व विशेष कर महिलाओ ने आत्मीय स्वागत किया वही महिलाओ ने मेहँदी लगाकर व झूला झुलाने के साथ साथ पारंपरिक पोला तीज तिहार के मौके पर साथ मे भजन कीर्तन व छत्तीसगढ़ी ब्यनजनो का लुत्फ उठाया , कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, अन्य पदाधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

1 thought on “पोला व तीजा पर्व पर सांसद ज्योत्सना महंत को लगी मेहँदी, झूली झूला व गाये गीत किया भजन कीर्तन : जीपीएम जिले में गर्ल्स कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रयासरत हूं : सांसद कोरबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed