गृहमंत्री अमित शाह एम्स में फिर हुये भर्ती
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 अगस्त 2020
नई दिल्ली — केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नई दिल्ली के एम्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। देर रात दो बजे बुखार , साँस लेने में तकलीफ और अन्य दिक्कतों के चलते उन्हें भर्ती कराया गया है।
एम्स में डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर बनाये हुये है। अभी हाल में ही अमित शाह कोरोना से ठीक होकर घर लौटे थे। चौदह अगस्त को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना की रिपार्ट निगेटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी थी।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट