श्रीगोवर्धनमठ पुरी में आज से होगी दो दिवसीय संगोष्ठी
श्रीगोवर्धनमठ पुरी में आज से होगी दो दिवसीय संगोष्ठी
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जगन्नाथपुरी — अनन्तश्रीसमलङ्कृत ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ भोगवर्द्धन पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में एवं महाराजश्री द्वारा ही स्थापित हिन्दूराष्ट्रसंघ के तत्वावधान में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत बीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रक्षा विशेषज्ञों की संगोष्ठी का आज से दो दिवसीय आयोजन किया गया है। भारत के अस्तित्व और आदर्श की परख तथा भारत के अस्तित्व और आदर्श की सुरक्षा के विविध अमोघ प्रकल्प विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का सीधा प्रसारण यांत्रिक विधा से फेसबुक पर दोनों दिवस सायं 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे पर्यन्त देखा जा सकता है। गौरतलब है कि श्रीगोवर्धनमठ पुरी में इस संक्रमण काल में आधुनिक यान्त्रिक विधा के सदुपयोग से वेदविहित विज्ञान , अर्थशास्त्र से संबंधित विषय , राजधर्म आदि जैसे विषयों पर संगोष्ठी आयोजित कर शास्त्रसम्मत सिद्धांतों का वर्तमान काल एवं परिस्थितियों में सकारात्मक क्रियान्वयन की स्वस्थ विधा को परिचित कराया जा रहा है। पुरी शंकराचार्य जी महाभाग ने राष्ट्र कल्याण के लिए समसामयिक ज्वलंत विषयों पर क्रियान्वित करने वाली संस्थानों को मार्गदर्शन एवं सचेत करने के उद्देश्य से निरन्तर संदेश प्रसारित करने के क्रम के तहत अपने नवीनतम संदेश में अभिनव — प्रगति — प्रकल्प के रूप में सूत्रात्मक रूप से कहा कि विधर्मियों तथा अराजक तन्त्रों के द्वारा विकृत तथा विध्वस्त मठ — मन्दिर आदि धार्मिक तथा आध्यात्मिक केन्द्रों के पुनर्निर्माण का शुभारम्भ जहां सुखद तथा समाकर्षक है ; वहां उनके सञ्चालन का मन्वादिशा शास्त्रसम्मत विधा से सुदूरता का प्रकल्प भविष्यद्गति से विघातक अवश्य है।