आज छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मिले 372: मौत हुई 6, सबसे ज्यादा मरीज बिलासपुर में महापौर रामशरण यादव कोरोना पाज़िटिव

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अगस्त 2020

रायपुर– प्रदेश में सोमवार शाम तक कुल 372 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इनमें सर्वाधिक 170 नए पॉजिटिव मरीज रायपुर के हैं। वही बिलासपुर से 34 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग से 59, सरगुजा से 20, राजनांदगांव और महासमुंद में 14-14,  रायगढ़ से 7 और मुंगेली से 1 पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 15993 हो गई है, जिनमें से 10598 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है, तो 5247 एक्टिव मामले है, इसके अलावा आज 6 की मौत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 148 हो गई है।

न्यायधानी में कोरोना का संक्रमण, सभापति, निगम कमिश्नर के बाद अब महापौर भी हुए संक्रमित…

कोरोना का कहर अब बिलासपुर नगर निगम में हावी होता नजर आ रहा है। निगम के सभापति के बाद अब शहर के प्रथमनागरिक भी कोरोना के गिरफ्त में आए है। मेयर के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजनीति दलों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि एक के बाद एक निगम के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। आपको बता दे बीते दिनों नगर निगम के सामान्य सभा मे शहर के सत्ताधारी नेता उपस्थित थे। जहाँ सभापति की तबीयत सभा के एक दिन बाद बिगड़ी थी। जिन्हें जांच के बाद पॉजिटिव पाई गई है। आपको बता दे सोमवार को बिलासपुर से 32 नए मरीजो के पुष्टि हुई है। हाल ही में 13 अगस्त को निगम की पहली सामान्य सभा में निगम के महापौर और सभापति दोनो शामिल थे। दोनो पॉजिटीव आए है वहीं महापौर रामशरण यादव ने 15 अगस्त में विकास भवन टाउनहॉल में ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे, जहां राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के साथ ही दर्जनों अधिकारी और जनप्रतिनीधी सामिल हुए थे, महापौर के पाजिटीव आने के बाद पुलिस महकमे के आला अधिकारी सहित विधायक ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। सोमवार को महापौर राम शरण यादव, पूर्व मंत्री के पीए गुलशन सोनी, वार्ड क्रमांक 49 की पार्षद अहिल्या वर्मा के पति राकेश कुमार वर्मा सहित जिले में 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से 10 में कोविड-19 के लक्षण भी हैं। नए मरीजों में सीआरपीएफ के जवान सहित भरनी से पांच लोग कोविड की चपेट में आए हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा 15 मरीज शहर में मिले हैं। तखतपुर और बिल्हा में छह-छह संक्रमित मिले हैं।

रतनपुर और मस्तूरी में मिले नए मरीजों को मिलाकर अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 1047 हो गई है। इनमें से 824 मरीज अब तक ठीक हो पाए हैं, वही 211 का उपचार जारी है। इसके अतिरिक्त शहर में तारबहार, यदुनंदन नगर, पावर हाउस चौक, डीएलएस कॉलेज, प्रियदर्शनी नगर, ओम गार्डन, नयापारा गणेश नगर, सिटी कोतवाली में भी कोरोना मरीज मिले हैं। भरनी में पांच सहित तखतपुर में मिले छह संक्रमित तखतपुर ब्लॉक में सोमवार को एक साथ फिर छह संक्रमित मिले हैं। पांच सीआरपीएफ भरनी के निवासी हैं। 32, 29, 29, 35 और 38 वर्षीय पुरुष कोविड की चपेट में आए हैं, इसके अलावा 46 वर्षीय पुरुष खास तखतपुर निवासी है। सभी मरीजों के संपर्क में रहने वालों की कोरोना जांच होगी। बिल्हा के घुमा में 32 वर्षीय महिला, पिरिया में 60 वर्षीय पुरुष, डंगनिया में 21 साल का युवक और 40 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसके अलावा लालखदान, देवरीखुर्द में भी मरीज मिले हैं। कोटा के रतनपुर में 32 और 35 वर्षीय मरीज मिले हैं। एक मरीज शनिचरी बाजार रतनपुर के वार्ड नंबर 14 में मिला है। अब मरीजों के संपर्क में रहने वालों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *