शास्त्रीय संगीत गायक पं० जसराज का अमेरिका में निधन

27
images - 2020-08-17T204720.376

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

न्यूजर्सी (अमेरिका) – पद्मविभूषण विजेता शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक मेवाती घराने के पंडित जसराज ( 90 वर्षीय) का आज न्यूजर्सी अमेरिका में निधन हो गया। उनके निधन से संगीत जगत शोक का माहौल है। उनका जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था , वे भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे। जब वे चार वर्ष उम्र में थे तभी उनके पिता पण्डित मोतीराम का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पंडित मणिराम के संरक्षण में हुआ। पं० जसराज ने संगीत दुनिया में 80 वर्ष से अधिक बितायै और कई प्रमुख पुरस्कार भी प्राप्त किये। शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनों को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है। जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत सिखाया है। उनके कुछ शिष्य नामी संगीतकार भी बने हैं।अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने 11 नवंबर, 2006 को खोजे गये हीन ग्रह 2006 VP32 (संख्या -300128) को पंडित जसराज के सम्मान में ‘पंडितजसराज’ नाम दिया था। 

About The Author

27 thoughts on “शास्त्रीय संगीत गायक पं० जसराज का अमेरिका में निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed