मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास में कल मनेगा तीजा पोरा त्यौहार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास में कल मनेगा तीजा पोरा त्यौहार
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ की हर त्यौहारों की तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिविल लाइंस रायपुर स्थित निवास में कल दोपहर 12:00 बजे तीजा पोरा त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री निवास में साज सज्जा के साथ विशेष इंतजाम किया गया है। छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति-रिवाज के अनुसार कल वहाँ नांदिया-बैला एवं भगवान शिव की पूजा का पूजन के अलावा तीजा महोत्सव का आयोजन होगा। कोरोना संक्रमण के चलते इस आयोजन में सीमित बहनों को ही आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के लिये एक सेल्फी जोन बनाया गया है, जहांँ नांदिया बैला के साथ लोग सेल्फी ले सकेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से मास्क लगाकर आने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है। यहाँ पर बहनें रइचुली और चकरी झूला का भी आनंद ले सकेंगी।