ना बेटियां आएंगी, ना बहुएं जाएंगी, फरमान के बाद : कपड़ा बाजार को बेटी और बहू दोनों के लिए खरीदी का मिला बूस्टर डोज़

30
Screenshot_20200816-202152__01

ना बेटियां आएंगी, ना बहुएं जाएंगी, फरमान के बाद : कपड़ा बाजार को बेटी और बहू दोनों के लिए खरीदी का मिला बूस्टर डोज़

भुवन वर्मा 16 अगस्त 2020

बिलासपुर- बेटियां आएंगी ना बहुए जाएंगी। जैसे फरमान के बाद लगी बंदिशों से कपड़ा बाजार में एक सुखद बदलाव आ रहा है। यह बेटियों के साथ-साथ बहुओं के लिए भी साड़ियों की खरीदी के रूप में देखा जा रहा है। बाजार में रौनक और खरीदारी इतनी ज्यादा है कि कोरोना काल में ग्राहकी को तरसते इस बाजार को तीजा का बूस्टर डोज मिल रहा है।

21 अगस्त को पड़ रहे तीज पर्व के लिए बाजार गुलजार होने लगा है। मार्च के बाद के सभी पर्व और त्यौहार पर भी कोरोना संक्रमण फैल चुका है। यह इतना ज्यादा है कि लगभग सभी त्यौहार इसकी भेंट चढ़ चुके हैं। अब बारी है तीजा की। इस पर भी बंदिशों का लगना चालू हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी अपनी व्यवस्था के मुताबिक बेटियों को लाने और बहुओं के जाने पर जिस तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है उसके बाद इस बाजार में सालों बाद पहली बार यह सुखद बदलाव देखने को मिल रहा है कि बेटियों के लिए की जा रही खरीदारी में बहुओं का भी बराबर का मान और ध्यान रखा जा रहा है। इसे कपड़ा बाजार के लिए बूस्टर डोज माना जा रहा है क्योंकि खरीदारी में महज 10 फ़ीसदी गिरावट देखी जा रही है। इसे भी बढ़ी क्रय शक्ति के दम पर पूरा किया जा सकता है।



आया सुखद बदलाव

कोरोना संक्रमण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से खबर आ रही है कि पंचायतें अपनी व्यवस्था और विचार विमर्श के बाद बेटियों को लाने और बहुओं के जाने पर प्रतिबंध की सूचना मुनादी के द्वारा पहुंचाने लगी है। इस खबर के बाद कपड़ा मार्केट को तगड़ा झटका लगा था। यात्री परिवहन के सभी सेवाओं पर ब्रेक से शहरी क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही हाल है। इस अनचाही व्यवस्था के बीच कपड़ा दुकानों में बेटियों के लिए जो खरीदी हो रही है उसमें बहुओं का भी बराबर ध्यान रखा जा रहा है। यह अपने आप में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

सुस्त बाजार को बूस्टर डोज

बेटियों के साथ बहुओं के लिए भी हो रही खरीदारी में इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि किसी भी स्थिति में ऊंच-नीच की स्थिति नहीं आने पाए। इसमें बेटी और बहू दोनों के लिए समान कीमत ,समान डिजाइन की साड़ियों और दूसरे सामान की खरीदी की जा रही है। खरीदी का यह बदला ट्रेंड मार्च से ग्राहक को तरसते साड़ी बाजार के लिए बूस्टर डोज़ माना जा रहा है क्योंकि एक साथ बहू और बेटी के लिए की जा रही खरीदारी का शायद यह पहला मौका है। इस दोहरी खरीदी से काफी हद तक राहत महसूस किया जा रहा है।

हाई रेंज का दबदबा

कपड़ा बाजार में गुजरात के सूरत का हमेशा से वर्चस्व रहा है। यह इस साल भी पूरी मजबूती के साथ जमा हुआ है। करोना काल में तीज पर्व के लिए की जा रही खरीदारी में इस बार 500 से लेकर 2000 रुपए रेंज वाली साड़ियों की डिमांड खूब है। यह ट्रेंड ग्रामीण क्षेत्रों की खरीददारी में भी देखा जा रहा है। यह भी पहला मौका है जब 500 रुपए से कम कीमत वाली साड़ियां इस बाजार से गायब हो चुकी है।



फिलहाल ऐसी है खरीदारी

21 अगस्त को पड़ रहे तीज के लिए जैसी खरीदी चल रही है उसमें बेटी और बहू दोनों के लिए हो रही खरीदी के बीच साड़ी बाजार को महज 20 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है। यह नुकसान त्योहार के करीब आते दिनों में हो रही खरीदी और हाई रेंज वाली साड़ियों की खरीदी को मिल रही प्राथमिकता से पूरा किया जा सकता है। बदलाव का यह दौर निश्चित ही कपड़ा बाजार के लिए सुखद माना जा रहा है।

About The Author

30 thoughts on “ना बेटियां आएंगी, ना बहुएं जाएंगी, फरमान के बाद : कपड़ा बाजार को बेटी और बहू दोनों के लिए खरीदी का मिला बूस्टर डोज़

  1. Vampy Party adalah permainan slot online terbaru dengan tema gothic yang memadukan elemen misteri dan kemewahan dunia vampir. Dikembangkan dengan teknologi modern, game ini menawarkan pengalaman bermain yang mendalam dan peluang menang yang besar.

  2. Maxwin adalah istilah yang digunakan untuk menggambarkan kemenangan maksimal dalam satu sesi permainan. Dalam game slot online, Maxwin bisa berarti hadiah puluhan bahkan ratusan kali lipat dari taruhan awal. Itulah mengapa banyak pemain mengejar momen ini, karena hasilnya bisa sangat menguntungkan.

  3. Kraken Megaways telah mencuri perhatian para pemain slot online dengan mekanisme permainan yang penuh kejutan dan potensi kemenangan besar. Dengan tema bawah laut yang epik dan fitur Megaways yang menawarkan ribuan cara untuk menang, game ini memberikan pengalaman yang berbeda dari permainan slot biasa.

  4. Industri game online kembali gempar! Pragmatic Play, salah satu pengembang game slot terkemuka, resmi mengumumkan peluncuran Cheat Engine khusus untuk Mahjong Wins 3, versi terbaru dari seri Mahjong yang legendaris. Informasi ini mengejutkan banyak pemain yang kini berlomba-lomba mencari tahu bagaimana menggunakan fitur ini untuk meraih jackpot maxwin dengan lebih mudah.

  5. Dengan meningkatnya persaingan dalam industri ini, banyak platform menawarkan fitur standar yang serupa. Namun, ID Super VVIP dari ABC1131 menawarkan sesuatu yang lebih: eksklusivitas, kecepatan, dan peluang kemenangan yang lebih besar. Keunggulan ini menjadikan ID Super VVIP pilihan utama bagi para pemain yang ingin mengoptimalkan potensi kemenangan mereka di setiap permainan.

  6. You can enjoy a wide variety of slot games that are carefully designed to offer spectacular graphics, advanced features, and an immersive gaming experience, all on one platform that provides uncompromising security and
    convenience, so you can focus fully on the fun and strategy of the game without having to worry about the technical aspects or the security of your personal data. Just visit the link that is already available here Haktoto is an online gaming site with very fun games and always provides abundant wins. How about making money while playing to relieve boredom, as presented byHaktoto

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *