न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में पहली बार लहराया तिरंगा
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
न्यूयॉर्क (अमेरिका) — स्वतंत्रता दिवस के दिन न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर पहली बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने टाइम्स स्क्वायर पर झंडा फहराया। यह आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस समारोह में उप-महासचिव शत्रुघ्न सिन्हा, FIA के अध्यक्ष अंकुर वैद्य, अनुभवी FI सदस्य, और प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी फिजिशियन सुधीर पारेख, उद्योगपति एचआर शाह, FIA के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार, संगठन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के आगे बढ़ने और नए भारत के निर्माण की आकांक्षाओं को रेखांकित किया है और हम उन आकांक्षाओं के आधार पर अपने देश को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जायसवाल ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस का उत्सव इस खूबसूरत देश (अमेरिका) के साथ दोस्ती का उत्सव है। वहीं एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने कहा कि टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराने के साथ ही इतिहास रचा गया है। अमेरिका के अलावा दुनियाँ के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले भारतीयों ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, चीन, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), इजरायल के अलावा कनाडा में 553 मीटर ऊंँचे सीएम टॉवर, टोरंटो सहित कई स्थानों पर तिरंगा फहराया गया। भारतीय मिशनों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत गाकर उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया।