अशोक नगर डीएलएस कॉलेज के पीछे मुरुम खदान कालोनी में नाली जाम सड़के बनी डबरी : स्मार्ट सिटी बिलासपुर में महामारी का अंदेशा

0
IMG-20200814-WA0017

अशोक नगर डीएलएस कॉलेज के पीछे मुरुम खदान कालोनी में नाली जाम सड़के बनी डबरी : स्मार्ट सिटी बिलासपुर में महामारी का अंदेशा

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 अगस्त 2020

बिलासपुर ।स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर हमर बिलासपुर की सच्चाई जानना है तो आप वार्ड नंबर 58 के अशोक नगर मुरूम खदान डीएलएस कॉलेज के पीछे के कॉलोनी देख सकते हैं । जहां कई दिनों से मुख्य मार्ग में नाली की पानी भरी हुई है ।लोगों का आना जाना दुर्भर हो गया है , वही महामारी और संक्रमण की आशंका बनी हुई है । शायद नगर निगम बिलासपुर के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि को इंतजार कर रहे हैं । मुरूम खदान कॉलोनी में कुछ बड़ी महामारी हो तभी हम जागेंगे पार्षद कमला पुरुषोत्तम पटेल कभी कॉलेज के पीछे कॉलोनी में नहीं आती और न ही सफाई कर्मचारी का आता पता है ।

कॉलोनी वासी नल जल व सफाई हेतु अनेकों बार धयानकर्षन करा चुके है ।स्थिति अभी भी जस की तस , निकासी जाम है , साथ मोहल्ले के कुछ बुद्धिमान लोग नियमित सड़कों पर मलमा व कचरा फेंक रहे। विधानसभा वार देखे तो यह कॉलोनी बेलतरा विधानसभा विधायक रजनीश सिंह के क्षेत्र में आता है । नगर निगम बिलासपुर के वार्ड नंबर 58 सहित ग्रामीण क्षेत्र के अनेक वार्ड की हालत लगभग एक सा है ।सीमांकन में बिलासपुर नगर निगम का विस्तार तो हुआ लेकिन अनेक वर्गों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *