दिल्ली एम्स में लगी आग
राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 34 गाड़ियां मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि आग AIIMS के टीचिंग ब्लॉक में लगी है. इस ब्लॉक में रिसर्च लैब और डॉक्टर्स के कमरे हैं. हालांकि, ये ब्लॉक इमरेंजी वॉर्ड के पास है. लिहाजा, एहतियात के तौर पर इमरजेंसी वार्ड से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
आग बुझाने में लगीं दमकल की 34 गाड़ियां
लगभग एक घंटा बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने में दमकल की 34 गाड़ियां जुटी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, आग इमरजेंसी वॉर्ड के पास पीसी ब्लॉक में सेकेंड फ्लोर पर लगी है. जिस ब्लॉक में आग लगी है उसे नॉन-पेसेंट ब्लॉक बताया जा रहा है.