राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनायें
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कहीं कल तो कहीं आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस बीच महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है।
महामहिम राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा कि जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं। ‘निष्काम कर्म’ के अपने संदेश में योगेश्वर श्री कृष्ण ने परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। यह भावना हमारे सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य में झलकती है. यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे.। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं. जय श्री कृष्ण।